ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::- श्री राम सेवक सभा मल्लीताल में नन्दा देवी महोत्सव का विधिवत पूजा अर्चना के बाद रंगारंग आगाज हो गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने माँ नन्दा सुनन्दा की मूर्तियां बनाने के लिए दल को ध्वज देकर कदली वृक्ष लाने के हेतु मंगोली के लिए रवाना किया। जहां देर रात कदली वृक्षों की पूजा अर्चना के बाद कल नैनीताल लाया जाएगा। इस बीच माँ नन्दा सुनन्दा के जयकारों से सरोवर नगरी गूंज उठी।
राम सवेक सभा कमेटी के महासचिव ने कहा नंदा देवी महोत्सव के 122 वर्ष के अवसर पर नगर को विशेष रूप से सजाया के साथ ही इस वर्ष कुमाऊँ के कल्चर को बढ़ावा देने के जिलाधिकारी के निर्देश पर महोसव पर एक डाक्यूमेंट्री फ़िल्म बनायी जा रही है ताकि महोत्सव को विश्व पटल अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सके। जगदीश बवाड़ी ने बताया कुमाऊँ की संस्कृति को बढ़ावा देने के मकसद से इस वर्ष झोड़ा और छोलिया पर विशेष फोकस रहेगा।
वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुची विधायक सरिता आर्य ने मानस खण्ड मिशन के तहत कुमाऊँ के मंदिरों के साथ ही माँ नयना देवी मंदिर को भी जोड़ने के साथ ही राजकीय मेला घोषित करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा माँ नयना देवी महोत्सव में युवा काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले है जिससे कुमाऊँ की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर एवं भीमताल परिसर में योग उत्सव का हुआ भव्य आयोजन