ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::  माँ नंदा सुनंदा देवी महोत्सव से पहले युवाओं ने मेला क्षेत्र में वृहद सफाई अभियान चलाया। 
हाल में राज्य सरकार से राज्यकीय मेला घोषित होने वाले माँ नंदा सुनंदा मेले के लिए आज सफाई का कार्यक्रम रखा गया। माँ के विराजमान होने से पहले क्षेत्र को आज साफ सुथरा करने का अभियान चलाया गया। आगामी 15 सितंबर को डोला उठने के बाद 18सितंबर को एक बार फिर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दिन को 1880 के विक्टोरिया होटल भूस्खलन ‘विनाशकारी दिन’ के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ‘स्वछता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
टीम ने रविवार सवेरे आठ बजे भोटिया मार्किट के आगे के नाले से कूड़े के साथ भारी मात्रा में मलुवा निकाला, जो पानी के बहाव को बाधित कर रहा था। न्यू पालिका मार्केट क्षेत्र से कूड़ा निकाला गया। फ्लैट्स मैदान में आए मेला व्यापारियों का कूड़ा हटाकर खिलाड़ियों के लिए सुविधाजनक बनाया गया। एन.सी.सी.पार्क और क्रियाघर के आगे नाला संख्या 23 और ठंडी सड़क व झील में सफाई की गई। ‘हनुमान भक्त’ और ‘जय श्री राम सेवा दल’ के आह्वान पर ‘ग्रीन आर्मी’, ‘नासा’, तिब्बती मार्किट, भोटिया मार्किट और चाट पार्क से आए सदस्यों ने सफाई अभियान में योगदान दिया। बताया गया कि इन संगठनों के साथ नगर के अन्य संगठन भी 18 सितंबर को होने वाले वृहद अभियान में शामिल होने का मन बना रहे हैं। इस मौके पर ताशी, जय जोशी, माया, सुम्मी, निम्मी, कंचन जोशी, प्रतिमा, जया, कृतिका, अरुष, जय, अवरनिका, गर्व, विक्की, सूरज, सुनील, गोलू, करन, पैरी, सैंडी, जगदीश, लक्की, भूपेंद्र ‘आर.ओ.’, सोनू बिष्ट, नितिन कार्की, मंनोज कुमार, पंकज बिष्ट, विशाल बिष्ट, किशोर, प्रदीप, राम, शीरींग, सुनील, तेनजिन, कुन्नू, साहिल, प्रदीप, रोहित, सौरभ, नवीन, पनदा, विनोद, यशपाल रावत, पिंकी समेत दर्जनों स्वच्छता प्रेमियों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: मेट्रोपोल में अवैध अतिक्रमण पर गरजे बुलडोजर, 6 बुलडोजरों से जारी है कार्यवाही