ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड क्रांति दल नें 4 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की।
1-गढ़वाल लोकसभा श्री आशुतोष नेगी,
2- हरिद्वार लोकसभा – श्री मोहन असवाल,
3- नैनीताल लोकसभा से – श्री शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक)
4-अल्मोड़ा लोकसभा – श्री अर्जुन देव की घोषणा दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री पूरण सिंह कठैत जी नें की। –
टिहरी लोकसभा सीट पर अभी यूकेडी प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है, उनका कहना है की पार्टी के लोगो का मंथन अभी चल रहा है जल्द ही टिहरी प्रत्याशी घोषित हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स ::: ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड