ख़बर शेयर करें -

नैनीताल:: रन टू लिव नैनीताल के द्वारा ट्रायथलॉन का दूसरा संस्करण 14 अप्रैल 2024 को नौकुचियताल में आयोजित किया जाएगा। जिसमे 2 कैटेगरी सुनिस्चित की गई है individual aur Team टीम में 3 लोग रहेंगे जिसके एक स्विमिंग एक साइकिल और एक रनिंग करेगा, इसमें Individual category mai प्रथम 3 विजेताओं को, 10000, 7000, 5000 तथा टीम category mai 10000, 7000, 5000 ka पुरुष्कार diya जायेगा। साथ ही स्विमिंग की दूरी 500m, साइकिल की दूरी 20km aur रनिंग की दूरी 10km रखी गई है,
स्विमिंग नौकुचियताल से शुरू होगी, साइकिल जंगलियागांव वाले रास्ते में जाएगी, और रनिंग परिचय होटल से शुरू होकर भीमताल चौक होते हुए G D Goenka International school में संपन्न होगी, इस बार रेस की थीम है ” Quitters Don’t Try, Triathletes Don’t Quit” साथ ही रेस के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है जिसमे अभी तक 8 individual category और 4 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, इसमे देश भर से पार्टिसिपेंट्स आरे है और भारत की नेशनल ट्रायथलॉन टीम का आना भी सुनिश्चित हो गया है, रेस में अधिकतम सीमा 100 रखी गईं है, जिसमे 25 टीम और 25 individual रखे गए है
इसमें रन 2लिव को कुमाऊं मंडल विकास निगम, बाइक स्टेशन हल्द्वानी, जी डी गोएंका इंटरनेशनल स्कूल, लेक साइड इन होटल नैनीताल के द्वारा सहायता दी जा रही है। प्रेस वार्ता में रन 2लिव टीम से हरीश तिवारी जी, सुधीर वर्मा , मनीष जोशी , सागर देवारारी, भारत अधिकारी, नरेंद्र रावत उपस्थित थे।।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व