ख़बर शेयर करें -

विकासनगर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बादामावाला निवासी एक युवक ने घर के अंदर पंखे की कुंडी पर चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में युवक के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: आयोग के अधिकारियों की जमानत खारिज

जानकारी के अनुसार बादामावाला गांव में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से नीचे उतारा गया। युवक की मौत होने के चाटे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरगंज स्थित मोर्च्यूरी में भेज दिया। पुलिस के अनुसार परिजनों से पूछताछ में पता चला कि 29 वर्षीय मृतक ग्राम बदामावाला थाना विकासनगर कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। कुछ दिन पूर्व युवक ने शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या का भी प्रयास किया था। तब उसे स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया था। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: शनि देव मंदिर की मूर्ति को खंडित करने वाला अपराधी 24 घंटों के अंदर हुआ गिरफ्तार