ख़बर शेयर करें -

रामनगर के एमपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में नगर पालिका के संविदा कर्मचारी व कुछ युवकों में झड़प के बाद हाथापाई हो गई। देखते ही देखते एक युवक ने पालिका कर्मी के कंधे से तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे काशीपुर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स ::कुमाऊँ कमिश्नर ने किया क्षतिग्रस्त राजभवन रोड का निरीक्षण, कार्यदायी संस्था को दिए दिन रात काम कर जल्द सड़क ठीक करने के निर्देश

इधर पुलिस ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें युवकों में पुराने विवाद को लेकर पहले बहस हुई फिर हाथापाई होने लगी। इस दौरान आरोपी ने तमंचे से गोली मार दी। गोली मारने के आरोपी के पास से तमंचा, दो कारतूस आदि बरामद हुए हैं। कोतवाल के अनुसार आरोपी पर कई मुकदमें दर्ज हैं। जबकि गोली मारने वाले पर भी दो मुकदमे कोतवाली रामनगर में दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के नए कोतवाल हरपाल सिंह ने लिया चार्ज