ख़बर शेयर करें -

जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के चुनाव अध्यक्ष फरोज खान महासचिव मोहम्मद खालिद जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के चुनावों के परिणाम घोषित किए गए जिसमें अध्यक्ष फिरोज खान, उपाध्यक्ष फईम, महासचिव निर्विरोध मोहम्मद खालिद, सचिव आसीफ बक्स, कोषाध्यक्ष परवेज आलम, चुने गए जिसमें अध्यक्ष पद के लिए फिरोज खान को 204, और रईस बक्स को 97 मत, उपाध्यक्ष पद में फईम को 193, मोहम्मद कयूम को 82, वाहिद को 26 मत मिले महासचिव निर्विरोध चुने गए सचिव पद के लिए आसिफ बक्स को 218, व समीउल्लाह को 70 मत मिले, कोषाध्यक्ष कलीमउल्ला को 123, व परवेज आलम को 166 मत मिले इस चुनाव को संपन्न कराने में चुनाव कमिश्नर शाहनवाज खान, सहायक चुनाव अधिकारी, नाजिम बक्स, चुनाव टीम, सैयद कासिफ जाफरी, अलीम खान, शान अहमद, फैसल खान, समीर अली, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद शाहिद,मारूफ सिद्दीकी, निसार अहमद, आदि लोग चुनाव को संपन्न कराने पर लगे रहे

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल :उत्तराखंड सहायक विकास अधिकारी एसोसिएशन तथा प्रांतिय मिनिस्ट्रियल संघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवम ग्राम विकास अधिकारी के फंक्शन मर्जर के विरोध में आज दूसरे दिन भी रहे कार्य बहिष्कार में
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments