ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम हजारा ग्रांट में बलात्कार करने के आरोपी इनामी बदमाश को पकड़ने गई सिडकुल थाने की पुलिस को महिलाओं ने घेर लिया। आरोप है कि पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की करते हुए एक आरोपित को भी पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया गया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. अब सिडकुल थाना पुलिस ने चार नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पालिका के नेताओं और अधिकारियों ने मनमानी कर दे दिया ठेका…

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब चार महीने पहले एक महिला ने सिडकुल थाने में हजारा ग्रांट निवासी तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का कहना था कि तीनों युवक डैंसो चौक पर उसे मिले। बाग में मजदूरी कराने के बहाने अपने साथ ले गए। आरोप है कि तीनों ने उसके साथ वहीं पर गैंगरेप किया और फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी, पर वह हाथ नहीं आए। तीनों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि एक टीम ने गांव पहुंचकर दबिश देते हुए आरोपी वाजिद को पकड़ लिया था। तभी महिलाएं इकट्ठा हो गईं और पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की करते हुए आरोपित को छुड़ा लिया। उन्होंने बताया कि चार नामजद और बारह अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: तल्लीताल के कृष्णापुर क्षेत्र को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments