ख़बर शेयर करें -


14 नवंबर 2022 को जी डी जे एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरगलिया में कला प्रतियोगिता और विज्ञान प्रदर्शनी स्पोर्ट प्रोग्राम आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्रों ने बड़ चढ़ प्रतिभाग किया और छात्रों सामंती किया गया

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स ::डीएसबी परिसर में प्रेवलेंस ऑफ लिस्टेरिया मोनो साइटोजीन इन एनवायरनमेंटल एंड ह्यूमन क्लिनिकल सैंपल्स पर व्याख्यान


इस मौके पर निर्देशिका ममता जांगी , कमलेश चंद्र जांगी, मनीष मेहरा प्रधानाचार्य डीएस भसीन, अतुल बेदी, रवि गोस्वामी, कमला रावत, भावना सम्मल, भूमिका बोहरा, चंद्रा, नीरज सिंह एवं समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की बड़ी मुश्किलें.. नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार के लाइब्रेरी घोटाले में चार हफ्ते के अंदर मांगा जवाब