ख़बर शेयर करें -

चोरगलिया/हल्द्वानी ::- 9 नवंबर 2022 कोजीडीज एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरगलिया में कला प्रतियोगिता और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के अनेक स्कूलों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलवंत सिंह बोरा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री, निर्मला बिष्ट प्रधनाचार्या हीरा कुंवर पब्लिक स्कूल गोलापार, अनीता दत्ता प्रधनाचार्या जीजीआईसी चोरगलिया की उपस्थिति में कला प्रतियोगिता और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 4 और 5 में अदिति सुयाल जीडीजेएम ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्रथम रौतेला वेंडी स्कूल गोलापार ने और ऋषभ पालीवाल जी डी जे एम स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 6 7 8 में वैष्णवी टमटा जीडीजे में प्रथम, भावेश राठौर वेंडी स्कूल गोलापार ने द्वितीय, अक्षिता कोरंगा एंपोरियम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 9 और 10 में रेणुका आर्य इंपिरियम पब्लिक स्कूल ने प्रथम, प्राची राणा हीरा कुंवर ने द्वितीय और दीक्षा जोशी डीजे एम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर निर्देशिका ममता जांगी , कमलेश चंद्र जांगी, कला प्रभारी मनीष मेहरा प्रधानाचार्य डीएस भसीन, अतुल बेदी, रवि गोस्वामी, कमला रावत, भावना सम्मल, भूमिका बोहरा, चंद्रा जी, नीरज सिंह एवं समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: अवैध रूप से चल रही प्लास्टिक रिसाइक्लिंग यूनिट पर पीसीबी व राज्य सरकार से हाईकोर्ट ने मागा जवाब
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments