ख़बर शेयर करें -

मुक्तेश्वर :: खुटानी मुक्तेश्वर रोड पर मार्ग परग्राम सभा घिघ् रानी के पास स्कूटी सवार ट्रक से पास लेते समय ट्रक से टकराकर निचे आने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार युवक भरत चंद् पुत्र श्री चंद शेखर उम्र 33वर्ष लगभग निवासि कुलयालपुरा नवाबी रोड हल्द्वानी का रहने वाला है। मौके पर थाना भीमताल की पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पंचायत नामा भरने की कारवाई की जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: सोच संस्था और समाज शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में Understanding Menstruation & cervical cancer विषय पर अल्मोड़ा विश्वविद्यालय में आयोजित हुई कार्यशाला