ख़बर शेयर करें -

नैनीताल / हल्द्वानी :: सीओ यातायात नैनीताल के निर्देशन में लता बिष्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल व नंदन सिंह रावत, प्रभारी एसओजी द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन में हल्द्वानी शहर में सैक्स रैकेट चला रहे कलकत्ता के दंपत्ति को धर दबोचा। दबिश देने गई टीम ने किराए के मकान में संचालित सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान एक महिला आसाम की पाई गाय। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लालडांट स्थित एक घर में सैक्स रैकेट संचालित किए जाने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर एसओजी के साथ मिलकर उक्त घर में छापेमारी कर दी। आरोपियों द्वारा किराए पर लिए गए मकान में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मौके से कलकत्ता की रहने वाली महिला सरगना और उसके पति अनुरुल शेख को गिरफ्तार किया गया। इनके साथ आसाम के एक और दंपति को पुलिस ने दबोचा। इस महिला के पति का नाम अली हैदर है। गिरफ्तार तीसरी महिला भी कलकत्ता की है, जो ज्यादा पैसों के लालच में फंस कर हल्द्वानी आ गई थी। चौथी लड़की दिल्ली से यहां आई थी। इसके अलावा नैनीताल पुलिस ने काठगोदाम नई बस्ती निवासी ग्राहक शादाब व फैजल खान को भी गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अनुरुल शेख और अली हैदर ग्राहक तलाश कर लाने का काम करते थे। महिला सरगना का एक ढाई साल का बेटा भी है। ये लोग लंबे समय से शहर में सक्रिय थे और हर एक से डेढ़ माह के बीच मकान बदल कर धंधा चला रहे थे। नैनीताल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल मोहर्रम कमेटी का हुआ गठन... अध्यक्ष नाजिम बख्श, महासचिव बने समीर अली
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments