ख़बर शेयर करें -

नैनीताल:::- मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल ने बुधवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी को खड़ी बाज़ार में आवासीय क्षेत्र के साथ सौंदरीयकरण के बाद खासा भीड़ और सीजन में पर्यटकों के देर रात तक होने से सुरक्षा और निगरानी के चलते कैमरे लगवाए जाने के साथ ही आम जानकारी के लिए दो छोटे बोर्ड लगवाये जाने की अनुमति देने का आवेदन किया।
साथ ही अनुरोध किया कि सौंदर्यीकरण के बाद से रख रखाव की काफ़ी कमी है और बिजली के कुछ पोलो में बल्ब भी बदलवाने हैं। जिस पर ध्यान देने की आवयशकता है।
अध्यक्ष पुनीत टंडन के कहा कि कैमरे की लागत का खर्चा मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल अपने सदस्यों के साथ मिलकर निर्वाह करेगा।
इस दौरान सचिव शिव शंकर मजूमदार, उपसचिव सुमित खन्ना मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य पर जानलेवा हमला...