ख़बर शेयर करें -

नैनीताल : नैनी झील में युवक का शव बरामद सनसनी फैल गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने झील से शव निकाल लिया है। मृतक के जेब में मिले मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त शहर के तल्लीताल दुर्गापुर हरिनगर निवासी राहुल के रूप में हुई है। युवक के मौत के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे तल्लीताल डांठ के समीप कुछ लोगों ने झील में एक शव देखा। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। सूचना के बाद एसआई त्रिवेणी जोशी अन्य पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड के विपिन, मनोज भट्ट समेत अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा नाव की मदद से शव को फांसी गधेरे क्षेत्र में झील से बाहर निकाला गया। मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर पुलिस को पैंट को जेब से मोबाइल बरामद हुआ। मौके पर मौजूद राहुल के पिता गरीबदास ने अपने बेटे की शिनाख्त की।एसआई त्रिवेणी जोशी ने बताया कि मृतक के स्वजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। स्वजनों के पहुंचते ही पंचनामा की कार्रवाई कर दी जाएगी। फिलहाल युवक की मौत को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा। जेब से मिले फोन नहीं पुलिस को भी घुमाया शव निकालने के बाद जब पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो उन्हें एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। हालाकि मौके पर मौजूद एक युवक ने जब मृतक को उसके साथ पढ़ने वाला युवक बताया, तो स्पष्ट पुष्टि हो सकी। बताया जा रहा है कि मृतक शादी विवाह में ढोल बजाने का काम करता था। युवक झील में गिर गया या उसने आत्मघाती कदम उठाया, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रमुख सचिव होम को हाई कोर्ट ने किया तलब..
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments