ख़बर शेयर करें -

नैनीताल:::- मंगलवार की सांय सरोवर नगरी नैनीताल से घूम कर हंसी ख़ुशी घर को वापस लौट रहे किच्छा के एक परिवार की स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूके04-एन-2616 हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में नंबर वन बैंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें किच्छा निवासी और उनके परिजन जिसमें दो महिलाएं और दो पुरुष एक बालिका घायल हो गए। दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी सतीश टम्टा ने बताया कि उक्त कार अचानक और नियंत्रित होकर खाई की ओर जा गिरी और तेज आवाज के साथ कई पेड़ों से टकराती करीब  80 फुट नीचे  पेड़ के सहारे में रुक गई। दुर्घटना की जानकारी होते ही राहगीरों और मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य, पुलिस कर्मी चनीराम, दीपक जोशी और युवाओं ने बचाव कार्य करते हुए घायलों को खाई से निकाल कर उपचार के लिए निजी वाहन से हल्द्वानी भेज दिया गया। परिजनों के अनुसार अचानक दुर्घटना कैसे हुई इसका कोई अंदाज ही नहीं आया जबकि सभी लोग नैनीताल घूम कर   लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में बीती रात से लगातार हो रहा बारिश का तांडव... तापमान में भी आई गिरावट...