ख़बर शेयर करें -

देहरादून :: मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से हवा में बढ़ते दबाव के चलते 3 मई को पूरे प्रदेश में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। अगर मौसम की भविष्यवाणी सटीक साबित होती है तो प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ::: एरीज कर्मचारी संघ सदैव एरीज में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं के विरुद्ध हुए लामबंद

देहरादून मौसम विभाग की माने तो आज से 2 मई तक प्रदेश के भीतरी जिलों में बारिश देखने को मिलेगी तो वहीं पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद 3 मई को उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ आंधी और ओलावृष्टि भी होने में आसार हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और उत्तरकाशी जिले में 3 मई को सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 4 और 5 मई को भी प्रदेश के सभी जिलों में मध्यम बारिश के साथ आंधी तूफान देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जागो ग्राहक जागो :: सामान के साथ जोड़ा कैरी बैग का पैंसा..कोर्ट ने ठोका मॉल मालिक पर 50 हजार का जुर्माना..