ख़बर शेयर करें -

नैनीताल / हल्द्वानी :: बरसात के दौरान आपदा की चपेट में आ चुकी काठगोदाम-हैड़ाखान रोड मंगलवार सुबह फिर बंद हो गई। पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर सडक पर गिर गया। यहां सड़क पहले से भी क्षतिग्रस्त थी।

ग्रामीणों के अनुसार हैड़ाखान से लेकर रीठा साहिब तक मुख्य मार्ग से लगे करीब 200 गांवों के लिए यह मार्ग बेहद अहम है। इसके बंद होने से लोगों लंबी दूरी तय कर हल्द्वानी पहुंचना पड़ेगा। दूसरी तरफ मलबे को हटा मार्ग चालू कराने में जुटे लोनिवि अधिकारियों का कहना है कि उम्मीद है कि बुधवार शाम तक स्थिति सुधर जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  यूपी की तर्ज पर नैनीताल में भी अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सरकारी सम्पतियों पर कब्जा बर्दाश्त नही, प्रतीक जैन

काठगोदाम थाने से दो किमी आगे जाने के बाद रोड बरसात के दिनों भूस्खलन की चपेट में आ गई थी। सड़क का कुछ हिस्सा भी खाई में समा गया था। चौड़ाई थोड़ा कम होने की वजह से छोटे वाहन भी इस हिस्से से एक-एक गुजरते थे। यानी जैसे-तैसे काम चल रहा था। लेकिन मंगलवार सुबह 50 मीटर ऊंचाई से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गया। जिस वजह से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस उपवा (UPWWA) के सौजन्य से योग शिविर का आयोजन,Yoga for Humanity की थीम को किया सार्थक