ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी ::- अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ. अलकनंदा अशोक के विचारों को गति प्रदान करते हुए स्वस्थ्य चित्त और शरीर को बनाए रखने तथा पुलिस कर्मी व उनके परिवारजनों को एक स्वस्थ्य वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस UPWWA की अध्यक्ष हेमा बिष्ट द्वारा विभा दीक्षित, नोडल अधिकारी UPWWA नैनीताल व टीम के साथ मिलकर हल्द्वानी के वाटिका बैंक्वेट हॉल के एक योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में योग गुरु प्रेम जोशी द्वारा सभी को योग प्राणायाम तथा आसनों की जानकारी दी गई। प्रकृति के सुंदर परिदृश्य के बीचों बीच स्थित गार्डन में शारीरिक योगाभ्यास देखते ही बना। योग शिविर में कराए गए तरह तरह प्राणायाम तथा आसनों से शरीर तथा मन दोनो में सकारात्मक ऊर्जा का सृजन हो उठा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम – योगा फॉर Humanity( मानवता के लिए योग) को सार्थक करने के भरसक प्रयास किए गए। संपूर्ण नैनीताल पुलिस परिवार ने प्रतिभाग किया तथा प्रकृति के बीच में विराजमान होकर सभी प्रकार के प्राणायाम तथा आसनों को सिखा और अभ्यास किया। अध्यक्षा तथा नोडल अधिकारी द्वारा योग गुरु प्रेम जोशी को सम्मानित कर उपहार भेंट किये गए। योग शिविर में जिले के थानों, पुलिस लाइंस तथा शाखाओं व इकाइयों के पुलिसकर्मी व परिजन मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें 👉  हमारे देश की बहुत बड़ी बीमारी भ्रष्टाचार का हास्य " नाटक ताजमहल का टेंडर "
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments