ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :: नगर के युवा व्यवसायी जीतेन्द्र सिंह ( जीतू भाई ) उम्र 45 वर्ष का बीती रात मुरादाबाद में रोड एक्सीडेंट में आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गयी। जीतू भाई मल्लीताल में कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर जानकारी के मुताबिक जितेंद्र सिंह किसी कार्य के लिए दिल्ली गए थे। वहां काम खत्म कर बीते रात जब वे दिल्ली से वापस आ रहे थे। तो मुरादाबाद के समीप के चलते वह जैसे ही गाडी से उतरे ही थे कि पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। आनन फानन में उन्हें तुरंत नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया , जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जीतू अपने पीछे पत्नी एवं 2 पुत्रियों सहित भाई एवं अन्य परिवारजनों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। बेहद मिलनसार स्वभाव के धनी रहे जीतू भाई के आकस्मिक निधन से हर कोई स्तब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ नंदा सुनंदा के दर्शनों के उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,