ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा 8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुविवि के डीएसबी परिसर एवं भीमताल परिसर में योग उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं एनएसएस व एनसीसी के कैडेट्स ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।

डीएसबी परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो.एनके जोशी ने कहा कि 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘मानवता के लिए योग’ विषय के साथ मनाया जा रहा है। विचारों के संतुलन से ही मनुष्य का उत्थान संभव है। जीवन विचारों के इर्द गिर्द घूमता है, योग द्वारा विचारों पर संतुलन किया जाना पूर्णतया संभव है, इससे मनुष्य का उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि योग का अभ्यास है आनंद, स्वास्थ्य और शांति लाता है और यह व्यक्ति की आंतरिक चेतना तथा बाहरी दुनिया के बीच संबंध को मजबूत करता है।

इस अवसर पर योग विभागाध्यक्ष डॉ.सीमा चौहान ने बताया कि विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा विगत 21 दिनों में विद्यालयों, अस्पतालों, पार्क, औद्योगिक संस्थाओं में 21000 से अधिक लोगों को योग के बारे में जानकारी दी गई और योगाभ्यास कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर निदेशक, डीएसबी परिसर प्रो.एलएम जोशी, योग विभाग समन्वयक प्रो. संजय घिल्डियाल, प्रो. एचसीएस बिष्ट, क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो. लता पांडे, डॉ. गीता तिवारी, डॉ.रीतेश साह, डॉ.महेन्द्र राणा, दुर्गेश डिमरी आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आयोजन में दीपा आर्य, स्वेता अधिकारी, सरिता दानू, रूपा कोहली, सुभम विश्वकर्मा, लकी नैनवाल, हिमानी, प्रमोद कुमार आदि द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में भी भेषज विज्ञान एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा अलग-अलग योग शिविर का आयोजन किया गया। भेषज विज्ञान द्वारा आयोजित योग शिविर का शुभारम्भ निदेशक भीमताल परिसर प्रो. पीसी कविदयाल द्वारा एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा योग शिविर का शुभारम्भ विभागाध्यक्ष प्रो. बीना पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ.अनीता सिंह, डॉ. कुमुद उपाध्याय, डॉ.आदेश कुमार एवं लक्ष्मण रौतेला आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलौर विधायक सहित HC से दस प्रत्याशियों को हुए नोटिस जारी
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments