ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ ::::- बागेश्वर और पिथौरागढ के बॉर्डर क्षेत्र से होकरा मन्दिर जाते समय तल्ला जोहार के पास अल्टो कार खाई में गिरी , हादसे में अल्टो कार में सवार दोनों दम्पतियों कि मौत हो गयी है, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खुद ही विडियो बना कर मौके का हाल साक्षा किया गया है, पिथौरागढ कि तेजम तहसील क्षेत्र का मामला होकर मन्दिर जाते समय एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटनाघटना सामने आयी हैं, 06 दिन पहले एक बुलेरो गाड़ी में सवार सभी 10 लोगों कि मौत होकरा मन्दिर जाते समय हुयी थी,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :: आरक्षी की पत्नी की सनसनीखेज हत्या के आरोपी को नैनीताल पुलिस ने किच्छा से किया गिरफ्तार। ग्रिल बनाने का बहाना बनाकर हथौडे से की थी हत्या