ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन मे नैनीताल जिला स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी एवम क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं प्रभारी एसओजी नैनीताल नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में गठित थाना पुलिस एवं एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपद पुलिस की कार्यवाही में हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना पुलिस व एसओजी ने दो युवकों को पौने दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमे एक युवक रामनगर व दूसरा धानाचूली का निवासी है। इनमें राजेश प्रसाद पुत्र सुन्दर लाल, निवासी ग्राम धानाचूली रौल जंगल थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र -19 वर्ष, व विजय विश्वास, पुत्र गौरंग विश्वास निवासी-शिवलालपुर चुंगी पवर्तीय प्लाईवुड फैक्ट्री के पीछे थाना रामनगर उम्र 24 वर्ष को गोला बाइपास रोड वन विभाग बैरियर के ठीक सामने पकड़ा। थाना वनभूलपुरा पुलिस ने इनके के कब्जे से क्रमशः 720 ग्राम चरस व 1.105 किलोग्राम चरस कुल 1 किलो 825 ग्राम चरस बरामद की। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना वनभूलपुरा में 203/2022, धारा 8/20 एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आल इंडिया क्रिकेट मुकाबला :: अमरोहा व नॉक आउट मुरादाबाद ने अपनी जीत का सिलसिला रखा बरकरार