ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::::- आज शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग द्वारा 25 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल बेतालघाट में यह सम्मान समारोह के दौरान दिया गया है ।
पाँच सितंबर को शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष ने कहा कि डॉ.सर्व पल्ली राधाकृष्णन जो कि एक शिक्षक थे कठिन परिश्रम व देश प्रेम उनके कण कण में बसा था जिससे वे भारत के द्वितीय राष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने ही अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाये जाने की सहमति दी गयी थी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एमपीएस कालाकोटी ने उपाध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया तत्पश्चात् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी व मां सरस्वती की प्रतिमा में फूल,माला अर्पित कर नमन किया। साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। और शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला, वही बेतालघाट क्षेत्र के अनेक विद्यालयों से आए शिक्षको को उपाध्यक्ष पीसी गोरखा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु। शिक्षको का साल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया ।
कार्य क्रम में प्रधानचार्य एम पी एस कालाकोटी, शिक्षक विपिन चंद्र रिखाडी, आशा आशा आगरी, विमल कुमार, हेम चन्द्र जोशी, कुलवंत सिंह, भारत आर्या, गोपाल सिंह, बालम मनराल, हीरा सिंह जलाल, गीता धामी, कविता पंत, अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र, खीमानन्द, भगवती अधिकारी, पुष्पा बेलवाल, प्रमोद प्रकाश, कैलाश चन्द्र पंत, रवि कुमार, जानकी आदि शिक्षकगण शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटन सीजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक... पर्यटन कारोबारियों से मांगे सुझाव
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments