ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – ये वादियां ये नजारे बुला रहे हैं तुम्हें..ये तो गीत सुना ही होगा ऐसा ही इन दिनों नैनीताल का मौसम बना हुआ है। पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब पर्यटक उन स्थानों पर आ रहे हैं जहां अब भी स्नोफाल के बाद बर्फ जमी हुई है। नैनीताल के हिमालय दर्शन के साथ मुक्तेश्वर रामगढ में पर्यटक खूब इन इलाकों में जाकर मस्ती कर रहे हैं और इन यादों को अपने यादगार पलों में संजो रहे हैं…
वहीं तराई में तापमान की गर्माहत के बाद भी इन इलाकों में टूरिस्ट का फ्लो बढने से कारोबारी भी खासा खुश हैं..नैनीताल के हिमालय दर्शन किलबरी में पर्यटकों का दिन भर जमावड़ा लग रहा है तो खूब पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं..बंगाल से नैनीताल पहुंचे पर्यटक स्वेता और ओरघो कहते हैं कि नैनीताल आने के बाद वो बर्फबारी वाले इलाकों में आए हैं और काफी खुश हैं क्योकिं उनको अंदाजा नहीं था कि अब भी उनको बर्फ मिलेगी..बर्फबारी वाले इलाकों का अनुभव साझा करते हुए इस जोडे ने कहा कि वो एक यादगार पल लेकर जा रहे हैं जो कभी नहीं भूलने वाला है…वहीं पर्यटन कारोबारी हर्ष छावड़ा का कहना है कि अभी 10 से 15 दिनों तक इन स्थानों पर ये बर्फ ऐसी ही रहेगी जिसमें पर्यटक इंजाँय कर सकता है..हांलाकि कारोबारी हर्ष कहते हैं कि कम दामों में इस वक्त होटलों में आसानी से कमरे मिल सकते हैं और अगर कोई इस वक्त नैनीताल का प्लान बनाता है तो कम बजट में ज्यादा मौज मस्ती हो सकती है..

यह भी पढ़ें 👉  14 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में 20 हजार केसों की सुनवाई
1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments