ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ जिले में 14 साल की नाबालिग के साथ दुषकर्म के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। शिवरात्रि के दिन पुलिस के पास पहुंचकर एक स्थानीय ने थाना जाजरदेवल में धारा- 365 आईपीसी के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करवाया था। एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त गुमशुदा की तलाश हेतु एक टीम गठित की

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रशासन ने नैनीताल के मल्लीताल के गाड़ी पड़ाव में अवैध रूप से संचालित गेस्ट हाउस किया सील

इधर पुलिस नाबालिग को खोज में जुट गई। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा उपरोक्त का मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात कोर्ट के समक्ष धारा- 164 सीआरपीसी के अन्तर्गत बयान दर्ज कराये गए। अपने बयानों में नाबालिग लड़की द्वारा बताया गया कि उसके साथ 4 लड़कों द्वारा दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का हल्द्वानी के स्पा सैन्टरों में छापा, 15 स्पा सैन्टरों में मिली अनियमिता, किया 70 हजार का चालान

नाबालिग के बयानों के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 363/366ए/376डी/323/120बी आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी। पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों गढ़कोट बिषाण, पिथौरागढ़, रावल गाँव पिथौरागढ़, रावल गाँव, पिथौरागढ़ तथा बस्ते थाना, जाजरदेवल, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।