ख़बर शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भाई-बहन की एक सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन अपनी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई है। इधर हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - रानीबाग रोपवे निर्माण याचिका पर HC में हुई सुनवाई

आपको बता दें दोनों कार में सवार होकर चंडीगढ़ से दाड़लाघाट के कसोल जा रहे थे। इसी दौरान सुबाथू के साथ लगते गंबर पुल के पास कार अनियंत्रित होने के बाद रेलिंग तोड़कर खड्ड में जा गिरी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान परीक्षित व अंकिता के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल द्वारा 22वीं नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता... विशाल वैदिक, सूर्यकांत वर्मा, भाव्य अरोड़ा व चेतन कांडपाल ने जीते उद्‌घाटन मैच...