ख़बर शेयर करें -

लगातर साइबर क्राईम के मामले बढ़ते जा रहे है। आयदिन ठगी के मामले सामने आ रहे है। एक मामला देहरादून से आया है, जहां साइबर ठग ने सेना अफसर बताकर टाइल्स कारोबारी को 75 हजार रुपये का चूना लगा दिया।

साइबर ठग ने सेना अफसर बताकर टाइल्स कारोबारी को 75 हजार रुपये का चूना लगा दिया। साइबर धोखाधड़ी को लेकर केदार सिंह निवासी नया गांव सेवला खुर्द ने तहरीर दी। उनका सप्लाई का काम है। 28 फरवरी को उनकी बेटी आकांक्षा दुकान पर थी। तभी कॉल आई। उसने खुद को सेना में बताते हुए कहा कि यूनिट में तीन हजार टाइल्स की जरूरत है। फोन पर रेट पूछा। डील फाइनल होने पर 25 हजार रुपये ऑनलाइन भेजने को कहा। पीड़ित के मोबाइल पर इसके बाद क्यूआर कोड भेजा। पीड़ित ने स्कैन किया तो उनके बैंक खाते से कुल 72 हजार रुपये कट गए। तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: किसी भी प्रकार की आपदा सेे सम्भावित खतरों एवं उससे निपटने के लिए अतिसंवेदनशील आपदाग्रस्त पर्वतीय क्षेत्रों के ग्रामों में 10-10 ग्रामवासियों की तैनाती की जायेगी- डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल