ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल में कई गावँ का दौरा किया है। चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र भ्रमण पर निकले विधायक राम सिंह कैड़ा जनता से मुलाकात कर उनकी समस्या सुन रहे हैं और समाधान का भरोषा दे रहे हैं। पिछले दो दिनों में विधायक राम सिंह कैड़ा ने खनस्यूं के साथ स्याडा भीमताल का दौरा किया है। इस दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा ने स्युडा रोड का निरीक्षण किया । स्युडा से तल्ला सलकिया की ओर विधायक निधि से बन रहे मोटर मार्ग कार्य का निरक्षण करते हुए राम सिंह कैडा ने कहा कि जल्द कार्य पूरा होगा और विधान सभा मे हर गावँ को सुविधा देने का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ::फर्जी खबर चलाने वालों पर एसटीएफ करेगी सख्त कार्रवाई