ख़बर शेयर करें -

देहरादून :: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र के अभिनंदन समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे। हम जनता के विश्वास एवं उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे। हमारी सरकार #विकल्परहितसंकल्प के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। जनता से किए गए वादे तय समय पर पूरे किये जाएंगे। इस बार चारधाम यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यात्रा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। इसके लिए कई बैठकें भी की जा चुकी हैं। कार्यक्रम में दौरान कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, श्री गणेश जोशी, सांसद श्रीमती राज्यलक्ष्मी शाह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक श्री खजान दास, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में शातिर चोरों के आतंक से अवाम की उड़ रही नींद….
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments