ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कई जिलों के जजों का तबादला किया है, जबकि कुछ अन्य जजों की पदोन्नति भी की है। रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी की गई है।

कोर्ट के आदेश के तहत परिवार न्यायाधीश अनुज कुमार संघल का तबादला जिला एवं सत्र न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल के पद पर किया गया है। इसके अलावा रजिस्ट्रार प्रोटोकाल हाईकोर्ट अनिरुद्ध भट्ट को चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितेश कुमार श्रीवास्तव को पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार, लीगल एडवाइजर टू पब्लिक सर्विस कमिशन अरविंद नाथ त्रिपाठी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा, परिवार न्यायाधीश अल्मोड़ा कुसुम को अपर जिला एवं एवं सत्र न्यायाधीश एससीएसटी एवं पॉक्सो एक्ट हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है।
अधिसूचना के मुताबिक सिविल जज सीनियर डिविजन बागेश्वर विवेक श्रीवास्तव को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रोटोकाल पद पर पदोन्नत किया गया है। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी चमोली सुधीर कुमार सिंह को पदोन्नत करते हुए सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून, सीजेएम नैनीताल मनींद्र मोहन पांडे को पदोन्नत करते हुए अपर निदेशक उजाला भवाली, सिविल जज सीनियर डिविजन ऋषिकेश मनमोहन सिंह को पदोन्नत करते हुए अष्टम जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून, सीजेएम उत्तरकाशी मदनराम को पदोन्नत करते हुए रजिस्ट्रार हाईकोर्ट बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वाह ही सरकार..पहले वेतन के लिये रुलाया दिल नहीं भरा तो तनख्वा और पेंसन से दे दिया रिकवरी का आदेश…अब हाईकोर्ट ने लगा दी सरकार के आदेश पर ही रोक..
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments