ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :: नगर के मल्लीताल क्षेत्र गोपाला सदन में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। युवक के पास से गोली कारतूस के खोके मिले हैं।

तबतिश करती पुलिस

लाश विजिलेंस विभाग देहरादून में सेवारत अनिल पांडे के घर के बाहर से बरामद हुई है। मृतक का नाम सौरभ पांडे बताया जा रहा है । यह युवक कौन है ? यहां  कहाँ से आया पुलिस इसकी जांच कर रही है।  पुलिस को शुरुआती जांच में अहम जानकारी मिल गई है । जिसका खुलासा कुछ देर में किया जाएगा । गृह स्वामी अनिल पांडे की नैनीताल में पत्नी व बच्चे रहते हैं । मृतक के समीप देशी तमंचा 315 बोर व उसके पास खोखा भी  मिला है । घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को सुबह पता चला । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । लेकिन रात में गोली चलने की आवाज आसपास के लोगों ने नहों सुनी है ।  मृतक राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है । सम्भावना है कि यह फेसबुक में एकतरफा प्यार से जुड़ा हो सकता है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में आयोजित हुआ एक दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments