ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – गंगा में खनन रोकने के लिये मातृसदन हरिद्वार ने याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई कर सरकार से पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ठ करने को कहा है कोर्ट इस मामले पर अब मंगलवार आठ मार्च को सुनवाई करेगा। आपको बतादें कि राज्य सरकार ने 11 फरवरी 2021 को खनन का आदेश निकाला जिसके बाद डीएम हरिद्वार ने 1 नवम्बर 2021 को खनन का आदेश श्यामपुर विशनपुर चिडियापुर भोग पुर के लिये निकाला..इस आदेश पर रोक लगाने के लिये हरिद्वार की मातृ सदन ने याचिका दाखिल की और हाई पावर कमेटी से जांच की भी मांग की है…याचिका में नमामि गंगे और केन्द्र सरकार के नेतृत्व में कमेटी बनाने की मांग के साथ खनन को रोकने की गुहार कोर्ट से लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में यह आगे, लालकुआं में हरदा की बढ़ी मुश्किलें