ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :: कूड़ेदान से जंगल मे आग लगने से दो कार जल कर राख हो गई है। वन विभाग की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

नगर के राजपुरा नियर सिलवरटन होटल के समीप कूड़ेदान के डब्बे के पास फैले कूड़े में अज्ञात लोगों द्वारा जानबूझकर आग लगाने से जंगल मे आग फैल गयी। जिसके चलते एक आल्टो कार व मारुति 800 जल कर राख हो गई है। स्थानीय व्यक्ति शंकर बहादुर ने बताया कि सुबह 4 बजे धमाके की आवाज़ आयी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल जंगल मे आग अभी भी लगी हुई है। वन विभाग की टीम आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है

यह भी पढ़ें 👉  गंगा में खनन पर हाई कोर्ट सख्त..आठ मार्च तक स्थिति स्पष्ट करने का कोर्ट ने दिया आदेश..