ख़बर शेयर करें -

मेडिकल कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मामला इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज का है। छात्र के परिवार के लोगों ने सीनियर्स की ओर से रैगिंग लेने का आरोप लगाया है। पुलिस सुसाइड नोट और आरोपों की जांच कर रही है। बता दें छात्र कॉलेज कैम्पस में बने होस्टल में रहता था।

बताया जा रहा है छात्र का दोस्त जब कॉलेज से आया तो छात्र को फंदे पर लटका देखा। यह देख उसने घटना की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी। कॉलेज की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे में पहुंचकर शव को उतारा और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पति ने दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए पहले पत्नी की बुरी तरह पीटा... फिर तीन दिन बाद जख्मी हालत में जहर का इंजेक्शन देकर कर दी हत्या.. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

परिवार के मुताबिक युवक ने इसी साल कॉलेज में प्रवेश लिया था। वह पहले सेमेस्टर में ही पढ़ाई कर रहा था। 8 दिन पहले वह घर भी आया था। मृतक के जीजा ने बताया कि उनके साले को कॉलेज के सीनियर होस्टल और कालेज में परेशान कर रहे थे। यह बात उसने अपने पिता को भी बताई थी। पिता ने अलग कमरा लेकर रहने की बात कही थी। जिसके बाद से चेतन तनाव में चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने स्मैक की बड़ी मात्रा के साथ एक स्मैक तस्कर किया गिरफ्तार