ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के मार्गदर्शन में 18 जून (रविवार) को वृहद स्वच्छता अभियान प्रदेश भर में चलाया जायेगा।
जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुजाता सिंह ने वृहद स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु प्रदेश के सभी नागरिकों से जुडने की अपील की है।
उन्होंने कहा हरा डस्टबिन में गीला कचरा, जिसमें रसोई का कचरा, फल के छिलके, सड़े फल, सब्जी, बचा भोजन, अंडे के छिलके आदि को डालना है और नीला डस्टबिन में प्लास्टिक, बोतलें, कागज कप, प्लेट, पैकेट अखबार, डिब्बे, बॉक्स, पुराने कपड़े आदि को डालना है। उन्हांेने बताया कि प्लास्टिक बैग,स्ट्रा कप आदि का प्रयोग ना करें प्लास्टिक के बैग के स्थान पर कपडे के थैलों का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ::नई दिशाए समिति के कलाकारों ने दी "नन्दा राजजात" यात्रा और पारम्परिक झोड़ा पारम्परिक लोकगीत व लोक नृत्यों की प्रस्तुति

उन्होने प्रदेश के आम जनमानस से अपील की है कि जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जनपद में जहां भी कूडा-कचरा दिखाई देने पर मेल आई डी [email protected] पर शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: प्रो. दीवान सिंह रावत ने किया कुविवि के कुलपति का पदभार ग्रहण शैक्षणिक व्यवस्था की गुणवत्ता के साथ-साथ शोध तथा अनुसंधान में उत्कृष्टता होगी पहली प्राथमिकता- प्रो. डीएस रावत