ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :: सर्वोदय सेवा समिति नैनीताल ने सोमवार को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से हिमालय के संस्कृति विरासत एवं सरक्षण सर्वधन हेतु “ बाइस भाई बफौल ” और उत्तराखण्ड के लोक गीत एवं लोक नृत्यों का मंचन म ० शाह ओपन एयर थियेटर मल्लीताल नैनीताल में दिन में एक बजे से किया जिस किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंग कर्मी एव स्वास्थ्य विभाग से श्री राजेश आर्या जी और वरिष्ठ रंग कर्मी एवं उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक से मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त एच ० एस ० राणा जी है । संस्था के अध्यक्ष आनन्द सिंह मेहरा जी ने अतिथियों का बैंज लगाकर स्वागत किया कार्यक का उद्घाटन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप जलाकर किया गया । संस्था के अध्यक्ष श्री आनन्द मेहरा जी ने नृत्य नाटिका “ बाइस भाई बफौल और उत्तराखण्ड की संस्कृति तथा उत्तराखण्ड के लोक गीत एवं लोक नृत्यों की जानकारीयाँ दी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में वन्दना – ओ नन्दा सुनन्दा तु दैण हौ जाये, गीत भुवन कुमार द्वारा कुमाऊँनी, ग्रुप नृत्य – रंगीली भाना वे, भुवन कुमार द्वारा – कुमाऊनी नृत्य नाटिका – बाइस भाई बुफौल गीत- मदन सुयाल – कुमाऊँनी गीत, झोड़ा छपेली नृत्य, अजय कुमार द्वारा गीत, व गढ़वाली – उड़ान्दे भवरा, ग्रुप नृत्य – क्रिम पावडरा , पारे भिड़े की गीत – भुवन कुमार कुमाऊँनी गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन मे अतिथि और विशिष्ट अतिथि का शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेट देकर सम्मान कार्यक्रम निर्देशन आनन्द सिंह मेहरा, नृत्य निर्देशन -किशन लाल संगीत निर्देशन- अजय कुमार नृत्य नाटिका निर्देशक निरज डालाकोटी सह निर्देशक – पूजा प्रसाद हारमोनियम – अजय कुमार, ढोलक पर – धीरत आर्या, हुड़के पर -भुवन कुमार, गीत – मदन सुयाल , अजय कुमार , भुवन कुमार , ने प्रतिभाग किया

यह भी पढ़ें 👉  आपदा सचिव रणजीत सिन्हा ने आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़क का किया निरीक्षण