ख़बर शेयर करें -

नैनीताल:::::- पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वीं इंटर स्कूल चैस चैंपियनशिप को मुरादाबाद के गांधी नगर पब्लिक स्कूल ने जीता। शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा द्वितीय स्थान पर तथा दीक्षांत इंटरनेशनल हल्द्वानी तृतीय स्थान पर रही, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
व्यक्तिगत प्रताभागिता में 7 वर्ष आयु वर्ग में दर्शील सुतेरी, 9 वर्ष आयु वर्ग में मधेश सिंह बिष्ट, 11 वर्ष आयु वर्ग में विवान गोइंका, 15 वर्ष आयु वर्ग में तेजश जोशी चैम्पियन रहे। जबकि बालिकाओं में 11वर्ष आयु वर्ग में प्रियंका पांडेय, 13 वर्ष आयु वर्ग में वर्णिका डालाकोटी 15 वर्ष आयु वर्ग में शक्ति अग्रवाल और 17 वर्ष आयु वर्ग में ख्याति हस्तिर चैम्पियन रही। 13 वर्ष आयु वर्ग में कुल दस पुरस्कार दिए गए अरनव सिंह को प्रथम, अर्सदीप सिंह द्वितीय, भव्य अरोरा तृतीय, कृष्णा चतुर्थ, भार्गव सती पांचवे, सौम्या अग्रवाल छठे, अभिमन्यु सिंह सातवे, आतीक सिंह जीना आठवे, आयुष पलड़िया नौवे और मात्र पांच वर्षीय तेजस तिवारी दसवे स्थान पर रहे।
17 वर्ष आयु वर्ग में आठ पुरस्कार दिए गए थे जिसमें गांधी नगर पब्लिक स्कूल के सौर्य प्रभाकर रस्तोगी प्रथम, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के चेतन काण्डपाल द्वितीय, गांधी नगर पब्लिक स्कूल के प्रज्ज्वल चौहान तृतीय, सिंथिया स्कूल हल्द्वानी के तुषार बेलवाल चौथे, निर्मला कान्वेंट हल्द्वानी के वैभव पाण्डेय पांचवे, शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के करन गोस्वामी छठे, हरनिध सिंह सातवे और गांधी नगर पब्लिक स्कूल के आदित्य राज आठवे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद नदीम मून भाई तथा विशेष अतिथि हरमिंदर सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी और ओलिपियाड पदक विजेता मुकेश पाल सभी के द्वारा खिलाड़ियों को पुरुस्कित किया गया।
वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट नैनीताल के एडवोकेट डीके जोशी द्वारा प्रतियोगिता के लिए विशेष योगदान प्रदान किया गया।
संस्था अध्यक्ष ईश्वर दत्त तेवाड़ी ने बताया कि शहर के प्रतिष्ठित शैले हाल में संपन्न एक दिवसीय प्रतियोगिता में गांधी नगर पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल, बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल, जीडी गोयनका नौकुचियाताल, सिंथिया स्कूल हल्द्वानी, शायदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, बीएलएम हल्द्वानी, दीक्षांत इंटरनेशनल हल्द्वानी, आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, सेंट जोसेफ कालेज नैनीताल, सनवाल पब्लिक स्कूल, मदर्स हार्ट स्कूल, निर्मला कान्वेंट हल्द्वानी, उडलैण्ड्स हल्द्वानी आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विश्वकेतु वैध, मोहम्मद ज़ुबैर, नीरज साह, दिव्यांशु तेवाड़ी, विभोर भट्ट, अनिल कुमार, शेर सिंह बिष्ट, तोषित तेवाड़ी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉  स्टोन क्रशर संचालन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments