ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- नगर के शैले हॉल नैनीताल क्लब में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन संदीप रावत व्यवस्था अधिकारी नैनीताल क्लब , विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी हल्द्वानी हरवंश सिंह व ओलंपियाड पदक विजेता मुकेश पाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में खेली जा रही है। जिसमे विभिन्न विद्यालयों के 130 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया वही टीम इवेंट में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, विडला विद्या मंदिर, लेक्स इंटरनेशनल भीमताल, जीडी गोयंका नौकुचियताल, सेंट जोजफ स्कूल नैनीताल, आर ऐ एन रुद्रपुर, सिंथिया हल्द्वानी , गाँधी नगर पब्लिक स्कूल मुरादाबाद और सारदा स्कूल अल्मोडा की टीमो ने प्रतिभाग किया है। अब तक व्यक्तिगत 4 राउंड के नतीजे आ चुके है । जिसमे अंडर 17 वर्ग में प्रथम टेबल में वैभव पाण्डे व प्रज्ज्वल चौहान का मैच बराबर में रहा वही दूसरे टेबल पर हरनीत सिंह व तुसार बेलवाल भी बराबर में रहे । अन्य मुकाबले में शौर्य प्रकाश रस्तोगी ने आदित्य राज सक्सेना, तेजस जोशी ने स्नेहल बिष्ट को हराकर अपनी बढ़त बना कर रखी। वही अंडर 13 वर्ग में 4 चक्रों के बाद आयुष पलड़िया ने चित्रांश , वर्णिका डालाकोटी ने अभिमन्यु सिंह, अर्णव सिंह ने सरिस शर्मा, विहान गोयंका ने भव्य अरोड़ा, अर्शदीप ने समर्थ सिंह बिष्ट को हराकर अपनी अपनी बड़त बरकरार रखी। प्रतियोगिता के अरीबीरेटर मंडल में शेर सिंह बिष्ट, नीरज साह, जुबेर सिद्दीकी, दिव्यांशु तिवारी, विभोर भट्ट, ललित लमकोटी रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष ईश्वर तिवारी, आयोजक सचिव विश्वकेतु वैद्य, अनिल कुमार, कैलाश खाती, पुष्कर , विमला तिवारी एवं सभी स्कूल कोचो का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: नगर पंचायत पुरोला में विकास कार्यों के लिए वित्तीय व प्रसाशनिक स्वीकृति मिलने के बाद सरकार ने बिना किसी सूचना के किया निरस्त
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments