ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::- चौकी प्रभारी खैरना उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को रविवार को सूचना मिली कि दो पाखी के पास दो वाहनों में टक्कर होने से वाहन सड़क पर ही पलट गए हैं।
इस सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा चौकी खैरना पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया तो वाहन संख्या यूके 02टीए 1831 टैक्सी बोलेरो जो कपकोट से हल्द्वानी करीब 8 सवारियां लेकर जा रही थी और वाहन संख्या यूपी 14 डीपी 7272 सफारी जिसमें पर्यटक दिल्ली से जागेश्वर धाम को जा रहे थे दो पाखी के पास दोनों वाहनों की आमने- सामने टक्कर हो गई टक्कर में टैक्सी बोलेरो सड़क पर पलट गई जिसमें सवारियां घायल हो गई थी जिनको तत्काल रेस्क्यू कर निकटतम सीएससी अस्पताल गरमपानी व हायर सेंटर हल्द्वानी उपचार हेतु भेजा गया।

दुर्घटनाग्रस्त टैक्सी वाहन में निम्नलिखित लोग सवार थे।
1- टैक्सी चालक पूरन सिंह पांडा पुत्र गोपाल सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम कपकोट जनपद बागेश्वर

2- घायल खीम सिंह देवली पुत्र राम सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी कपकोट बागेश्वर।

3- घायल दीपा देवी पत्नी खीम सिंह देवली उम्र 28 वर्ष निवासी कपकोट बागेश्वर व इनके के दो छोटे बच्चे

4- घायल रवीना आर्य उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हरकोट थाना कपकोट जनपद बागेश्वर

5- घायल बसंती पुत्री शिवलाल निवासी कपकोट बागेश्वर उम्र 22 वर्ष


दुर्घटनाग्रस्त टाटा सफारी वाहन में सवार व्यक्तियों में।

1- विजय राज चौधरी पुत्र सुरेश चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी अंचल सुशांत सिटी मेरठ थाना सुभारती जिला मेरठ उत्तर प्रदेश।

2- सचिन राठी पुत्र ओंकार सिंह राठी उम्र 42 वर्ष निवासी सेक्टर 8 द्वारका दिल्ली।

3- आदेश अहलावत पुत्र कृष्ण वीर सिंह निवासी गांव बोपारा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।

4- नरेंद्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी अंचल सुशांत सिटी मेरठ।

5- धर्मेंद्र सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी सुल्तानपुर मुरादनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।

रेस्क्यू पुलिस टीम में

1- उपनिरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना
2- कांस्टेबल राजेंद्र सती
3- कांस्टेबल प्रयाग जोशी
व एसडीआरएफ टीम खैरना शामिल।


यह भी पढ़ें 👉  यात्रा मार्ग में हो रही घोड़े खच्चरों की मौत पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब