ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज मे 8 बजे से शुरू हो गई है। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट ईवीएम की मतगणना हो रही है। हल्द्वानी तिकोनिया से एमबीपीजी कॉलेज तक जीरो जोन बनाया गया है। जिसके चलते तिकोनिया चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्ट किस गया है। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: नेहरू युवा केंद्र और सोच संस्था द्वारा पंच प्रण और मासिक धर्म विषय पर जीजीआईसी अल्मोड़ा में हुआ कार्यक्रम, महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा रही मौजूद

सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट ईवीएम की मतगणना शुरू हुई। सुरक्षा के मद्देनजर के करीब 700 से अधिक कर्मचारी मतगणना ड्यूटी मे लगाए गये हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये है। सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं। कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। इस रुझान को जानने के लिए वेबसाइट को अपडेट करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खनन पर उत्तराखंड हाई कोर्ट का बड़ा आदेश..