ख़बर शेयर करें -
अधिकारियों के साथ बैठक करते ज़िला अधिकारी धीरज गर्ब्याल
नैनीताल – नैनीताल में चल रहे मुख्यमंत्री घोषणा के सौन्दर्यकरण के कामों पर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। तल्लीताल बाजार में धीमी गति से चल रहे काम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने पहाड़ी शैली में चल रहे कामों में तेजी लाने के साथ जल्द काम निपटाने के आदेश दिये हैं। डीएम ने कहा है कि रिक्शा स्टेंड़ का काम पूरा हो गया है और मल्लीताल बाजार में तत्काल बिजली की लाइनें जमीन के नीचे डालें और दुकानों को कनेक्शन दें..इसके साथ ही डीएम ने पर्यटन विभाग को कहा है कि नौकुचियाताल में सड़क समर हाउस समेत अन्य सुविधाओं का विस्तार करें ताकि पर्यटकों को एक बेहतर फील आ सके। इस दौरान डीएम ने कहा कि पहले फेज का काम तेजी से करने को कहा है इसके बाद तल्लीताल बाजार सब्जी मार्केट और रामलीला मैदान को भी पहाड़ी शैली में सौन्दर्यकरण करने की योजना है जिस पर जल्द काम शुरु होगा.. डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि कार्यदायी संस्था केएमवीएन के साथ प्राधिकरण,पर्यटन को जिले में चल रहे प्रोजेक्ट को पूरा करने को कहा है नैनीताल भीमताल मुक्तेश्व में काम चल रहे हैं इस पर काम होना है। डीएम ने कहा कि इस महिने उद्घाटन कर देंगे और रामलीला मैदान के साथ दूसरे फेस में काम होगा..इसके तहत मिठाई की दुकानें और सब्जी की दुकानों का सौन्दर्यकरण का काम करें स्कूल की क्लाश को भी शिफ्ट कर काम पूरा करेंगे। इसके बाद तल्लीताल पुलिस चौकी और बस स्टेंड़ पर भी काम होना है जिस पर भी जल्द काम होगा..
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के हनुमानगढ़ी के जंगल में लगी भीषण आग