ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में विदाई के बाद ससुराल की चौखट पर पहुंची दुल्हन के साथ नंदोई ने छेड़खानी कर दी। दुल्हन ने जब इसका विरोध किया तो दुल्हन के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। ननद ने कानों के झुमके और गले का हार छीन लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: मणिपुर में महिलाओं को अपमानित करने के विरोध में आप ने फूंका मणिपुर सरकार का पुतला

इधर दुल्हन ने तहरीर देकर आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। दुल्हन ने आरोप लगाया है कि जैसे वह ससुराल पहुंची तो उसकी ननंद उसे कार से उतार कर घर में ले जाने लगी। तभी नंदोई ने दुल्हन के साथ छेड़खानी कर दी। दुल्हन ने इसका विरोध किया तो नंदोई और ननद ने मारपीट की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: वन विभाग की भूमि से हटेगाअवैध अतिक्रमण हाईकोर्ट ने दिए अतिक्रमण हटाने से पहले और बाद की फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

इसी बीच ननद ने दुल्हन के कानों की झुमकी और गले का हार छीन लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।