ख़बर शेयर करें -

मुक्तेश्वर :: जिले की सड़कों पर आवारा मवेशियों ने डेरा डाल रखा है। कई बार तेज गति से वाहन चालक इनसे टकराकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। दुर्घटना में घायल मवेशी की तड़प की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। अब इन पशुओं की सहायता का बीड़ा टीम संकल्प ने उठाया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: मेट्रोपोल में अवैध अतिक्रमण पर गरजे बुलडोजर, 6 बुलडोजरों से जारी है कार्यवाही


टीम संकल्प ने जिले में घायल पशुओं की मदद का संकल्प लिया है। टीम का कहना है कि जहां भी काेई घायल और बीमार मवेशी देखेंगे उसकी मदद जरूर करेंगे। टीम के संयोजक चंदन लोधियाल ने बताया कि उनकी टीम की ओर से घायल गौ वंशीय को प्राथमिक उपचार देने के साथ ही गौशाला भेजने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: कुमाऊँ कमिश्नर स्वयं जाकर कर रहे है अवैध निर्माणों का निरीक्षण

लोधियाल का दावा है कि उनकी टीम की ओर से अभी तक 60 से अधिक गौ वंश का उपचार करवाकर गौशला भेजा जा चुका है। बताया कि टीम नशे के खिलाफ भी अभियान चला रही है। टीम में उमेश मेहता अध्यक्ष हैं जबकि महेंद्र नयाल कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं।