ख़बर शेयर करें -

देहरादून :: मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से हवा में बढ़ते दबाव के चलते 3 मई को पूरे प्रदेश में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। अगर मौसम की भविष्यवाणी सटीक साबित होती है तो प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है

यह भी पढ़ें 👉  300 रुपये नीबू 200 रुपये किलो मिर्च…. धनिया पुदीना भी मंहगा तो 100 रुपये किलो हुआ करेला... फलों का स्वाद भी महंगा

देहरादून मौसम विभाग की माने तो आज से 2 मई तक प्रदेश के भीतरी जिलों में बारिश देखने को मिलेगी तो वहीं पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद 3 मई को उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ आंधी और ओलावृष्टि भी होने में आसार हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और उत्तरकाशी जिले में 3 मई को सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 4 और 5 मई को भी प्रदेश के सभी जिलों में मध्यम बारिश के साथ आंधी तूफान देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पंत पार्क में अतिक्रमण को लेकर 14 नवम्बर तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश...