ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सोमवार कों सतपुली गुमखाल के बीच बैरगाँव के पास बीच एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई व दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंची सतपुली और गुमखाल पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 की मदद से हंस अस्पताल चमोलीसैण पहुंचाया, उधर दूसरी ओर दुर्घटना का शिकार हुई दोनों महिलाओं के शव पोस्टमॉर्टम के कोटद्वार भेज दिए गए.बताया जा रहा हैं कि एक शादी समारोह सें सभी लोग कार सें वापस कोटद्वार लौट रहें थे कि अचानक यह दुर्घटना हों गई।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस में ग़दर.. टूट सकते हैं कांग्रेस के 10 विधायक…