ख़बर शेयर करें -

रेलवे की जमीन पर हल्द्वानी में है कब्जा

नैनीताल :: हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर 4 हजार से ज्यादा अतिक्रमणकारियों पर बेदलखली का खतरा बन गया है। हाईकोर्ट ने डीएम नैनीताल और रेलवे से रिपोर्ट मांगी है कि अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिये क्या कदम अब तक उठाए गये हैं। अब चीफ जस्टिस कोर्ट 6 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करेगी..आपको बतादें कि 9 नवम्बर 2016 को हाईकोर्ट ने रविशंकर जोशी की याचिका पर 10 हफ्तों में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था..हांलाकि इस आदेश के खिलाफ सरकार और अतिक्रमणकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की सुप्रीम कोर्ट ने तीन महिने की राहत देते हुए हाईकोर्ट में अपनी बात रखने को कहा इसी बीच एक अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान रेलवे ने कोर्ट को बताया कि सभी 4365 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिये हैं और मुकदमों का निस्तारण किया गया है 6 मार्च 2017 को हाईकोर्ट ने पीपी एक्ट में कार्रवाई की छूट देते हुए सभी प्रार्थना पत्रों को भी खारिज कर दिया । इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर रवि शंकर जोशी ने फिर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है ताकि रेलवे सुविधाओं को विस्तार किया जा सके..साथ ही अतिक्रमण के लिये जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी माग कोर्ट से की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : जिलाधिकारी ने वनभूलपुरा से सभी शस्त्र लाईसेंस धारकों को शस्त्र जमा करने के दिए आदेश
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments