ख़बर शेयर करें -

रामनगर ::- टेड़ा गाव के तिलमठ महादेव मन्दिर के समीप ग्राम पाटकोट को सवारी लेकर जा रही बस बरसाती नाले में बही बस में सवार थे यात्री प्रशासन की टीम मौके पर पहुची। सुबह से हो रही तेज़ बारिश से बरसाती नाले आये उफान पर इस मामले में एसडीएम गौरव चटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है तथा यात्रियों मैं बस से स्वयं बाहर निकल कर अपनी जान बचाई है बताया जा रहा है कि बस में 27 लोग सवार थे बस यात्रियों को रामनगर से लेकर डॉन परेवा जा रही थी मौके पर प्रशासनिक टीम पहुंच चुकी है सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: नैनीताल में युवक की मोटरसाइकिल बिजली के पोल से टकराने से मौत