ख़बर शेयर करें -

रामनगर के एमपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में नगर पालिका के संविदा कर्मचारी व कुछ युवकों में झड़प के बाद हाथापाई हो गई। देखते ही देखते एक युवक ने पालिका कर्मी के कंधे से तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे काशीपुर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: जनपद में शासकीय एवं अशासकीय शैक्षिक संस्थानों के 100 गज की परिधि के अन्दर सिगरेट तथा अन्य प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध होने के उपरान्त बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए- डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल

इधर पुलिस ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें युवकों में पुराने विवाद को लेकर पहले बहस हुई फिर हाथापाई होने लगी। इस दौरान आरोपी ने तमंचे से गोली मार दी। गोली मारने के आरोपी के पास से तमंचा, दो कारतूस आदि बरामद हुए हैं। कोतवाल के अनुसार आरोपी पर कई मुकदमें दर्ज हैं। जबकि गोली मारने वाले पर भी दो मुकदमे कोतवाली रामनगर में दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : कैंची धाम में कार और ट्रक की आपस में हुई टक्कर 4 व्यक्ति हुए घायल