ख़बर शेयर करें -

नैनीताल भवाली रोड में जोखिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुची चीता पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल लाया गया । जहां गम्भीर रुप से घायल स्कूटी चला रहे लेटीबुंगा मुक्तेशर निवासी भगवत सिंह को जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पंकज और कृष का बी.डी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुक्तेश्वर लेटीबुंगा निवासी पंकज व भगवत घर में शादी समारोह के चलते खरीददारी करने के लिए स्कूटी से नैनीताल की तरफ आ रहे थे जबकि कृष स्कूल से छुट्टी होने के बाद बाइक से भवाली की तरफ जा रहा था तभी जोखिया के समीप बाइक और स्कूटी में जोरदार भिड़त हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  यहां अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई कार, कार चालक घायल