ख़बर शेयर करें -

मालधानचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधानचौड़ रामनगर में मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार के निर्देशानुसार स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की और अपने घर आंगन और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए शपथ ग्रहण की साथ ही मालधन क्षेत्र के लोगो से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग न करने का आवाहन भी किया और स्वंसेवियो द्वारा स्थानीय लोगों को इस अभियान में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया और गीले तथा सूखे कूड़े को पृथक्कीकृत करने के लिए तथा सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित किये जाने के लिए प्रचार प्रसार किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ. खेमकरण सोमन, डॉ.आनंद प्रकाश, प्रो. प्रदीप चंद्र, मो. नफीस, शुभम ठाकुर, राकेश चंद्र, जसवंत सिंह, जगदीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एरीज ने देश की सबसे बड़ी चार मीटर की लिक्विड दूरबीन की स्थापित...